न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पूर्णिया/ बिहार :
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा पूर्णिया के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार भारती को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष से एक लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया गया था कि पूर्णियां जिला के भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार भारती एवं भू-अर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक माधव प्रसाद साह द्वारा परिवादी की मां बिंदु देवी की अधिग्रहित जमीन के सरकारी मुआवजा की राशि का भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
इस बात की पुष्टि के लिए ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया है एवं सत्यापन के क्रम में दोनों आरोपी द्वारा 1,30,000 रु० की रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाए जाने के पश्चात आरोपी अरविंद कुमार भारती एवं माधव चंद्र शाह के विरुद्ध उपरोक्त कांड अंकित कर पुलिस उपाधीक्षक, श्री सुरेश कुमार लोहार, के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अरविंद कुमार भारती को एक लाख तीस हजार रुपये रिश्वत लेते जिला समाहरणालय स्थित जिला भू-अर्जन कार्यालय कक्ष पूर्णिया से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
वही अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, भागलपुर में उपस्थापित किया जाएगा।