न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : केसरिया- मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
बिहार नवयुवक सेना की केसरिया में एक महत्वपूर्ण बैठक संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन के नेतृत्व में संपन्न हुई, जहां सर्व सहमति से लगातार दूसरी बार दिनेश सिंह जी केसरिया प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत हुए,
केसरिया प्रखंड अध्यक्ष का कमान संभालते हुए प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी की केसरिया प्रखंड के सभी पंचायतों में बिहार नवयुवक सेना के पंचायत कमेटी का निर्माण कर पंचायत में विभिन्न प्रकार के समस्याओं के समाधान के लिए लड़ने वाले युवाओं किसानों एवं साथियों की मजबूत टीम गठन करना।
वहीं बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष सह पूर्व लोक सभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार की शुरुआत पंचायत स्तर से होती है इसलिए अगर भ्रष्टाचार को खत्म या कम करना है तो शुरुआत भी पंचायत स्तर से करना होगा, इसलिए बिहार नवयुवक सेना अब हर प्रखंड के सभी पंचायतों में मजबूत टीम बनायेगी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लडाई को मजबूती देने का काम करेगी।
वही बैठक में केसरिया क्षेत्र के मुख्य रूप से सूरज सिंह बिकु, मंजीत चौबे, नितेश सिंह, दिनेश सिंह, रवि पाठक, रवि रंजन पाठक, विवेक कुमार सिंह, पंकज कुमार, राणा रंजीत सिंह, प्रेम कुमार आदि के साथ सभी उपस्थित थे।