न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
नगर निगम मोतिहारी की महापौर अंजू देवी की कुर्सी खतरे में पड़ गयी है. नगर निगम के कुल 30 निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सौंपी है. महापौर ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन लेने से इंकार कर दिया था. तब सभी नाराज वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने से संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सौंपा.
नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र वार्ड पार्षदों ने दिया है। जिस पत्र को वह महापौर के पास भेज देंगे. वहीं, नाराज वार्ड सदस्यों का नेतृत्व कर रहे मदन सिंह ने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों ने बहुमत के साथ नगर निगम का नेतृत्व अंजू देवी को सौंपी थी. लेकिन चार साल के कार्यकाल में नगर निगम की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.
उन्होंने कहा कि महापौर की मनमानी और अहंकार के कारण विकास कार्य अवरुद्ध है. जिस कारण बचे हुए एक साल में नगर निगम की स्थिति में सुधार के लिए महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.
नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि महापौर के खिलाफ 30 वार्ड पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित हस्ताक्षरित पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है. जिस पत्र को वह महापौर को भेज देंगे. क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने का अधिकार महापौर का हीं होता है.
दरअसल, मोतिहारी नगर निगम में कुल 38 निर्वाचित वार्ड पार्षद हैं. जिनमें से 30 वार्ड पार्षदों ने महापौर की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. महापौर को इसकी सूचना देकर नाराज वार्ड पार्षदों ने उन्हें बुलाया था।लेकिन वह बैठक में उपस्थित नहीं हुई. जिस कारण नाराज 30 वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त सुनील कुमार को महापौर अंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने से संबंधित पत्र सौंपा है.
बता दें कि नगर निगम की महापौर अंजू देवी और नगर आयुक्त सुनील कुमार के बीच जारी खींचतान के कारण विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ा है. जिस कारण डीएम ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को विशेष पदाधिकारी के रुप में नगर निगम में प्रतिनियुक्त किया है. हालांकि, इस पूरे मामले पर महापौर अंजू देवी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.