न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गोपनीय कार्यालय कक्ष में कोरोना टीकाकरण, सेंपलिंग कार्यो की प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की ।
श्री शीर्षत ने कोविड-19 सैंपलिंग ज्यादा से ज्यादा करने, टीकाकरण गति को बढाने का निदेश दिये। शहरी क्षेत्र को शत प्रतिशत वैक्सीनेट करने का निदेश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया गया। सदर अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट को मोनिटरिंग करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अरेराज, चकिया, मेहसी शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाए।
सभी प्रखंडों में को वैक्सीन का सेकंड डोज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।