न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पूर्णिया/ बिहार :
बड़ी खबर पूर्णिया से है, पूर्णिया में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जिले के श्रम अधीक्षक कुमार आलोक रंजन एवं अनुसेवक मनोज कुमार को 55 हजार रूपया रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी के धवा दल ने श्रम अधीक्षक को गिरफ्तार किया है. श्रम अधीक्षक के कार्यालय से उन्हें आरेस्ट किया गया है. श्रम अधीक्षक आलोक कुमार 55 हजार रूपये का घूस ले रहे थे. जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम अपने हाथों में थामी, निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. निगरानी के धावा दल ने श्रम अधीक्षक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावे एक चपरासी को भी गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि एक शख्स से फाइल निबटाने के लिए श्रम अधीक्षक ने 55 हजार की रिश्वत की मांग की थी. उस शख्स ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी.सूचना मिलते ही टीम ने श्रम अधीक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार करने को लेकर जाल बिछाया. पूरी प्लानिंग के तहत उनके कार्यालय के चारों तरफ टीम के सदस्य एक्टिव हो गए. शख्स जैसे ही रूपये लेकर अधीक्षक के पास पहुंचा और उन्हें देने लगा तुरंत टीम के सदस्यों ने रंगेहाथ धर दबोचा. मौके से चपरासी भी गिरफ्तार किया गया, जो इस काम में श्रम अधीक्षक तक रूपया पहुंचाने का काम कर रहा था.
श्रम अधीक्षक निगरानी टीम के आगे गिड़गिड़ाने लगे। लेकिन उनकी एक ना चली। टीम उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए पटना लेकर चली आयी। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि बेल्ली के एक एजेंसी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी।