Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : आम लोगो की सुरक्षा हेतु आपदा विभाग के अधिकारी सहित एनडीआरएफ की टीम रहे अलर्ट : जिलाधिकारी

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आपदा नियंत्रण कक्ष में आपदा से जुड़े अधिकारियों एवं एनडीआरएफ की टीम के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार मोनिटरिंग करने का एनडीआरएफ की टीम को निदेश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गस्ती लगाना है। अगर किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन से संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि आम लोगो की सुरक्षा हेतु आपदा विभाग के अधिकारी सहित एनडीआरएफ की टीम अलर्ट रहे। उन्होंने आपदा नियंत्रण कक्ष के गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम के स्टोर मे रखे मोटर बोट को मोतीझील में ट्रायल कर जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों भेजने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन , प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं एनडीआरएफ की टीम उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top