न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मोतिहारी नागरिक मंच की स्थापना के लिए इसके संरक्षक मंडल समिति की प्रथम बैठक का आयोजन प्रोफ़ेसर नसीम अहमद के घर पर उन्हीं की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंच के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए एवं इस हेतु संरक्षण मंडल समिति का संयोजक श्री श्री प्रकाश चौधरी को एवं सहसंयोजक वीरेंद्र जालान यानी मुझे मनोनीत किया गया।
उपस्थित सभी संस्थापक सदस्यों ने इस प्रस्तावित संगठन की आजीवन सदस्य ग्रहण की एवं इस हेतु अपना आर्थिक योगदान दस-दस हजार रुपये देने का निश्चय किया।
मंच के संविधान एवं सदस्यता अभियान हेतु संयोजक एवं सहसंयोजक को अधिकृत किया गया, एवं इस विषय में उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया।
आपसी विचार विमर्श से मंच के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया गया एवं प्रारंभिक काल में समाज के हर वर्ग एवं क्षेत्र से सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में प्रोफ़ेसर नसीम अहमद, प्रोफेसर शोभा कांत चौधरी, डॉ डी नाथ, श्रीप्रकाश चौधरी, ममता रानी वर्मा, श्रीमती शशिकला, प्रोफेसर एम ए हक़, बीरेंद्र जालान उपस्थित रहे।
यह मंच नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य के संदर्भ में जन जागरण करेगा एवं प्रशासन सरकार और आम नागरिक के बीच सामंजस्य स्थापित करने का काम करेगा। यह आम लोगों में राष्ट्रीयता का भाव उत्पन्न करने हेतु कार्यक्रमों का संचालन करेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार उन्मूलन, नागरिक सुविधाओं की बहाली, देश के गौरवशाली अतीत के बारे में नई पीढ़ियों से संवाद, इत्यादि विषयों पर अपनी गतिविधियां केंद्रित रखेगा।
यह निर्णय लिया गया कि यह संगठन पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक होगा एवं इसके, अध्यक्ष सचिव एवं संरक्षण मंडल समिति के संयोजक किसी भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व या उसका पदभार नहीं कर पाएंगे।
संरक्षक मंडल समिति की अगली बैठक अगस्त के प्रथम सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया। तब तक निर्णय लिए गए प्रस्ताव के अनुरूप कार्य संपादित किए जाएंगे।