
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मोतिहारी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों के सब्जी सहित धान के बिचड़ा को बर्बाद कर दिया है। लगभग सभी इलाकों में जल जमाव हो गया है।शुक्रवार से शनिवार तक लगातार बारिश होने से कई इलाके में बाढ़ जैसा दृश्य उत्पन हो गया है। शुक्रवार से पहले दो तीन दिन धूप निकला था, इससे बहुत पानी निकल गया था। पानी कम होने से ग्रामीण लोग धान की रोपनी करना शुरू कर दिए थे। लेकिन, फिर हुई बारिश में धान का बिचड़ा भी डूब गया।
फसल और पैसा दोनों की बर्बादी
शुक्रवार से लगातार पानी से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। इस कारण रोपनी किया हुआ धान व धान का बिचड़ा पानी मे डूब गया है। इससे किसानों के फसल और पैसा दोनों की बर्बादी हुई है। लगातार बारिश होने से आवागमन भी प्रभावित हो गया है। वहीं जिले के कोटवा में लगातार बारिश से सबसे ज्यादा सब्जी का फसल नष्ट हुआ है।
क्या बोले किसान
बैगन के पौधा में जो फल लगा था। वह बारिश का पानी लगने से फल गिर गया है तथा पौधा सूख गया है। कोटवा क्षेत्र के किसान अवधेश प्रसाद बताया कि कोरोना और बारिश ने किसानों को पूरी तरह डूबो दिया है। किसान राम विनय प्रसाद ने कहा कि मेरा एक एकड़ में लगा बैगन सूख गया है। अदिया गांव के किसान गंगा प्रसाद ने बताया कि पहले लॉकडाउन की वजह से सब्जी के अच्छे दाम नहीं मिले। अब लगातार बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।