
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण कुमार सहित कुल चार प्राध्यापकों ने वर्चुअल माध्यम से “नैक मूल्यांकन पद्धति” पर “इंडियन एकेडमी ऑफ एक्सलेंस, हैदराबाद द्वारा आयोजित द्विदिवसीय कार्यशाला में सफलतापूर्वक भागीदारी की। कार्यशाला 21जून से 22जून तक कुल 8 पालियों में चली जिसमें देश भर के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों ने भागीदारी की जिसमें 1500 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की। एम. एस.कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो.(डा.)एकबाल हुसैन, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डा.) मृगेंद्र कुमार, जंतुविज्ञान के डा.विपुल वैभव और वनस्पति विज्ञान के डा.शफीकुर्रहमान ने भागीदारी की।
इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य नैक मूल्यांकन पद्धति के तकनीकी पक्षों से शिक्षकों को अवगत कराना था जिससे नैक मूल्यांकन के समय महाविद्यालय को अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त हो सके। प्राचार्य डा.अरुण कुमार और आई.क्यू.एस.सी.के कोर्डिनेटर प्रो.एकबाल हुसैन ने बतलाया कि इस कार्यशाला से प्रशिक्षित पांचों शिक्षक महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की एक कार्यशाला महाविद्यालय स्तर पर आयोजित कर सबों को प्रशिक्षित करेंगे। आशा है कि समय रहते महाविद्यालय आवश्यक संरचनात्मक, शैक्षणिक एवम शोध संबंधित बिंदुओं पर पूर्ण रूप से तैयारी कर सकेगा।
प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण ने कहा कि इस हेतु महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों की एक संस्था का निबंधन कराया जाएगा तथा दूसरी महत्वपूर्ण संस्थाओं से एम.ओ.यू. किया जाएगा।
कार्यशाला में संसाधन पुरुष के रूप में राष्ट्रीय स्तर के अनेक विद्वान विशेषज्ञों ने पी.पी.टी.के माध्यम से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।इनमें प्रमुख प्रो.रामन्ना राव, प्रो.बी.राजशेखर, प्रो.विजय लक्ष्मी, डा.मेसी डेनियल, प्रो.सत्यनारायण, डा. एन.के चिंतामाननी तथा डा.रजनीकांत के नाम प्रमुख रूप से उल्लेखनीय हैं। सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।