न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे 21 जून एवं 22 जून को प्रखंड बनकटवा में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण कराये जाने का निदेश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बनकटवा प्रखंड को संपूर्ण टीका करण वाला प्रखण्ड घोषित किया जाएगा।
उन्होंने डीपीएम जीविका को निर्देश दिया कि जीविका दीदी अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी लोगों को टीका लेने हेतु मोलाइज करेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से इस अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।
बीएलओ अपने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत वोटर लिस्ट के अनुसार लोगों को वैक्सीन सेंटर पर लाने हेतु मोबिलाइज करेंगे। सभी आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका भी लोगों को मोबिलाइज करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर लाएंगे।
वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारी वैक्सीन सेंटर पर करेंगे।
बनकटवा प्रखण्ड मे दिनांक 21 जून व 22 जून को 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए बनकटवा प्रखंड के लिए 35000 वैक्सीन सुरक्षित रखा गया है आवश्यकता होने पर इसे बढ़ाया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम, जीविका उपस्थित थे।