
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा करोना महामारी के दौर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के सहायता हेतु दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 पॉल्सऑक्सीमीटर, 40 नजल कानुला राहत सामग्री जिला प्रशासन को दिया गया एव जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि इस सामाग्री को ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों मे अपने स्तर वितरित किया जाए।
विदित हो कि नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र राजकिशोर लाल, वरीय उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण एवं रितु रंजन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी पताही ने इस इसमें अहम भूमिका निभाई है।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज इन सामग्रियों को अनुमंडलीय अस्पताल पकड़ीदयाल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पकडीदयाल को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा 5 पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया।
अनुमंडलीय अस्पताल ढाका के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ढाका को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पांच पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया तथा सदर अस्पताल मोतिहारी को 10 पल्स ऑक्सीमीटर तथा 40 नोजल कैनुला वितरित किया गया।
इस अवसर पर राजकिशोर लाल वरीय उप समाहर्ता, रितु रंजन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी पताही एवं सिविल सर्जन उपस्थित थे।