न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप से जूझने के लिए लॉकडाउन का कदम उठाया जा चुका है, जिसे बढ़ाने के बारे में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इस संबंध में ताज़ा खबर है कि बिहार में लॉकडाउन को अभी और कुछ समय के लिए बढ़ाया जा सकता है. कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में रविवार को फैसला होना है,
बिहार में कोविड 19 के खिलाफ छिड़ी जंग में लॉकडाउन और बढ़ेगा या नहीं, इस सवाल पर विचार करने के लिए सीएम नीतीश कुमार कई अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं और कर रहे हैं. शाम तक नीतीश सरकार के फैसले से पहले सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 7 से 10 दिनों तक के लिए राज्य में लॉकडाउन को और बढ़ाया जा सकता है.
बिहार में अभी और बढ़ सकता है लॉकडाउन
सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सीएम नीतीश कुमार को फिलहाल लॉकडाउन जारी रखने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ नीतिगत स्तर पर जूझ रहे कई विभागों जैसे आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों से राय मांगी थी और बताया गया है कि इन सभी विभागों ने अपनी राय लॉकडाउन के पक्ष में दी है.