न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मोतिहारी जिले के सुगौली में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर उपविकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. डीडीसी के साथ आईओसीएल और केयर के प्रतिनिधि भी प्लांट की स्थापना को लेकर चल रहे स्थल निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.
IOCL लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट
डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आईओसीएल ने जिला में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. जिसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटि के तहत स्थापित होगा. जिसके लिए पीएचसी के अलावा अन्य स्थलों को भी देखा गया है.
जल्द शुरू होगा प्लांट का निर्माण
ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्थल निरीक्षण के बाद एक बैठक आयोजित होगी. जिसके प्लांट लगाने के लिए उपयुक्त जगह का चयन किया जाएगा. स्थल के चयन को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा. उसके बाद चयनित स्थल पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.