
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीसी के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के रोक थाम हेतु तैयारी की समीक्षा की। इस समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के साथ सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रधान सचिव ने कहा कि कोरोना टेस्ट का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों मे किया जाए ताकि इस संक्रमण को गांव में रोका जा सके।
उन्होंने टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एंबुलेंस तथा प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज कराने हेतु दर निर्धारित किया गया है इसकी नियमित समीक्षा तथा देखरेख की आवश्यकता है।
महत्वपूर्ण दवाइयों का क्रय किया जाना आवश्यक है। एंबुलेंस की जितनी भी आवश्यकता है एंबुलेंस भाड़े पर रखा जाए इसमें कोताही ना किया जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई किट दिया जा रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से किया जाए। हर टेस्ट सेंटर पर मेडिसिन किट रखा जाए जैसे टेस्ट में कोई पॉजिटिव आता है उन्हें मेडिसिन कीट उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि 7:00 से 10 बजे के बीच दुकानें खुलती है जैसे सब्जी की दुकान है वहां पर टेस्ट कैम्प लगाया जाए तथा लोगों का टेस्ट किया जाए. टेस्टिंग का डाटा इंट्रो कराना सुनिश्चित किया जाए। कंट्रोल रूम से आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को फोन कॉल के द्वारा उनके बारे में जानकारी ली जाए।