
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : कोलकाता/ पश्चिम बंगाल :
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से राज्य के सभी 108 मतगणना केंद्रों पर जारी है। इस दौरान विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल 2,116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। तृणमूल कांग्रेस हैट्रिक लगाती दिख रही है। यानी लगातार तीसरी बार सत्ता में आती दिखाई दे रही है। चुनाव आयोग के अनुसार 292 में से 22 सीटों के नतीजे आ गए हैं। इस वक्त तृणमूल कांग्रेस 190 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 18 सीटों पर वह जीत गई है। भाजपा 79 सीटों पर आगे चल रही है। तीन पर उसे जीत मिली है। एक पर अन्य को जीत मिली है। चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने ‘खेला होबे’ का नारा दिया था। इसका मतलब है कि खेला होगा और नतीजों को देखकर लग रहा है कि बंगाल में ‘खेला होये गेछे’ यानी खेला हो गया है। खेला भी ऐसा हुआ कि ममता ने चुनावी दंगल में अकेले भाजपा समेत अन्य दलों के धुरंधरों को चित कर दिया। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए।
– चुनाव आयोग के अनुसार 292 में से 22 सीटों के नतीजे आ गए हैं। इस वक्त तृणमूल कांग्रेस 190 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 18 सीटों पर वह जीत गई है। भाजपा 79 सीटों पर आगे चल रही है। तीन पर उसे जीत मिली है। एक पर अन्य को जीत मिली है।
– बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे हाईप्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर जारी कांटे की टक्कर के बीच आखिरकार बड़ा उलटफेर हुआ है। पहले खबर आई कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां से 1,200 वोटों से जीत गई है। लेकिन, इस बीच अब खबर है कि भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी 1957 वोटों से यहां जीत गए हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इससे पहले अभी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नंदीग्राम के बारे में सवाल पूछे जाने पर ममता ने खुद कहा कि नंदीग्राम के लोगों का फैसला मंजूर है। हालांकि साफ तौर पर ममता ने नहीं कहा कि वह यहां हार गई हैं। ममता ने कहा- भूल जाइए, नंदीग्राम। हम पूरे बंगाल में जीते हैं। वोटों की गिनती के बाद से ही इस सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा था। कभी ममता तो कभी सुवेंदु यहां आगे चल रहे थे।