
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
कोरोना का कहर देश में इस कदर हावी हो गया है कि कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।आए दिन इस महामारी को लेकर दर्दनाक खबरें सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में देश ने कई जानी मानी हस्तियों को खो दिया है। इसके एक नाम दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया का नाम भी शामिल हो गया है।
एंकर के साथ ऐक्टर भी थी कनुप्रिया
कनुप्रिया एंकर के साथ एक खूबसूरत ऐक्टर भी थी। उनकी करीबी करीबी नोना वालिया ने सोशल मीडिया पर यह दुखद खबर सांझा की। कनुप्रिया ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं तथा उन्हें सभी की दुआओँ की जरूरत है। बताया जा रहा है कि कनुप्रिया का ऑक्सीजन लैवल कम होने और बुखार बढ़ने के चलते उनकी मौत हो गई।