
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत सरकार के नई गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है।
सभी चौक चौराहों, प्रमुख शहर, स्थानो पर ड्राइव चला कर मास्क चेकिंग, दुकानों को बंद कराना आदि कार्य कराया जा रहा है। सभी प्रखंड मुख्यालयों, नगर पंचायत क्षेत्रों मैं माईकिग के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा सरकार के गाइडलाइन को प्रसारित किया जा रहा है जिससे कि कोरोना संक्रमण की रोका जा सके। तथा सरकार के दिशा निर्देश का अनुपालन कराया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है ताकि इस महामारी में लोगों को बचाया जा सके।
जिला प्रशासन जिला वासियों से अनुरोध करता है कि मास्क का हमेशा प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें आवश्यक होने पर हैं घर से बाहर निकला तथा सरकार के नए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।