
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मोतिहारी कोटवा प्रखंड क्षेत्र के दलित बस्ती में अचानक आग लग गई. जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए. आग लगने के बाद बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. हांलाकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.गढ़वा खजुरिया के एनएच किनारे स्थित बस्ती में लगी थी. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.लोगों के घर आग की जद में आग गए. इस अगलगी में घर में रखे सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत नकद रुपये भी जल गए हैं. घर में खाने को एक दाना भी नहीं बचा है. कई परिवार सड़क पर आ गए हैं.
वहीं आग का कहर, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी ढेकहां के बाला टोला में बिजली की तार टूटने से 5 घर झुलस कर हुए खाक। हरेंद्र राम, शंभू राम, वीरेंद्र राम, सोमारी देवी का घर झुलस कर हुआ बर्बाद,जिसमे 3 लोगो ने जानवरों के लिए भूसा रखे थे। सुरेश राम और उमेश राम,योगेंद्र राम इनका भी भूसा का घर जल कर हुए खाक। मौके पर पहुंची दमकल और आग पर काबू पाया गया। नागा राम,कमल राम,मिठू राम की भी क्षति होने की खबर आई है। इन सभी का रो रोकर बुरा हाल है।