न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कोरोना महामारी से कोहराम मचा है. इस वक़्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां कोविड डेडिकेटड हॉस्पिटल एनएमसीएच में ऑक्सीजन खत्म हो गया है. अब मरीज भगवान भरोसे हैं. अस्पताल के अधीक्षक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को त्राहिमाम संदेश भेजा है. उन्होंने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है.
राजधानी पटना स्थित कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल एनएमसीएच में ऑक्सीजन खत्म होने की बात सामने आ रही है. एनएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर बिनोद सिंह ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को त्राहिमाम संदेश भेजा है. उन्होंने जल्द से जल्द अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है. बताया जा रहा है कि पटना जिला प्रशासन को भी एनएमसीएच के अधीक्षक ने त्राहिमाम संदेश भेजा है.
वहीं दूसरी ओर ये भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि एनएमसीएच के अधीक्षक के त्राहिमाम संदेश पर फौरन संज्ञान लेते हुए सरकार ने अस्पताल को जल्द ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. सरकार ने कहा है कि केंद्र की ओर से जो ऑक्सीजन आया है, उसे फौरन एनएमसीएच में उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि कोरोना मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार का कोई अवरोध न पैदा हो.