न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
कोरोना से मरने वालों की तादाद में हर दिन इजाफा हो रहा है। शनिवार को बिहार में 123 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गयी। इनमें 36 की मौत पटना में हुई जबकि 85 लोगों की मौत बिहार के अन्य जिलों में हुई। पटना के चार बड़े अस्पतालों में 36 लोगों की जान चली गयी। एनएमसीएच में 21, पटना एम्स में 9, पीएमसीएच में 4 और आईजीआईएमएस में 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी। जिलों के दो मरीजों की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 77 संक्रमितों के इलाज के दौरान मौत की पुष्टि की है।
उत्तर बिहार में कोरोना से 40 की मौत हो गई। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 16 लोगों की जान चली गई। इनमें 10 लोगों की मौत एसकेएमसीएच में जबकि दो की मौत निजी अस्पतालों में हो गई । चार लोगों की जान होम आइसोलेशन में चली गई। दरभंगा में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें डीएमसीएच में 10, निजी अस्पताल में दो और एक व्यक्ति की मौत होम आइसोलेशन में हो गई। इसके अलावा समस्तीपुर के विभिन्न अस्पतालों में पांच, मधुबनी में एक और बेतिया मेडिकल कॉलेज में पांच लोगों की जान कोरोना संक्रमण से चली गई। मगध, सारण और भोजपुर में 35 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। रोहतास में कुल मिलाकर छह लोगों ने दम तोड़ दिया। सारण और भोजपुर में तीन-तीन के अलावा गोपालगंज में दो तथा नवादा, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, वैशाली में एक-एक को कोरोना ने लील लिया।
पूर्वी बिहार में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें से दो भागलपुर के जबकि एक-एक कोरोना मृतक मुंगेर, बांका व मधेपुरा जिले के निवासी थे। बांका व लखीसराय में भी तीन मरीजों की मौत की सूचना है। इनके अलावा जमुई में दो और खगड़िया में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।
People are taking it easy. That is why this much death is happening. Lockdown means, lockdown. No body should go out unless it is absolutely unavoidable. People should understand and obey the rules of government. People should understand the seriousness of covid only then we can think of some relief.