
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार.जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
कोविड संक्रमण को लेकर सरकार के निर्देश पर लगाए गए नाइट कर्फ्यू का जायजा जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज देर शाम लिया. उन्होंने देर शाम शहरी क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया. इस दौरान कोविड 19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने को लेकर सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में जारी प्रोटोकॉल का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क की चेकिंग भी की. साथ हीं लोगों के बीच मास्क का वितरण भी डीएम ने किया.
बेवजह घुमने वालों पर कार्रवाई का निर्देश
शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विभिन्न चौक चौराहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ हीं कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी डीएम ने जानकारी ली.