न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार.जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
पूर्वी चंपारण जिले के स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली सुधार नहीं रही है. ताजा मामला जिलाे में एमपी फंड से संचालित एम्बुलेंस से जुड़ा हुआ है. एमपी फंड के एम्बुलेंस को उसमें पहले से मौजूद जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह पोर्टेबल छोटा सिलेंडर लगाकर संचालित किया जा रहा है. जिसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति को भी नहीं है जबकि जिला में एम्बुलेंस का संचालन करने वाली कार्य एजेंसी के कर्मी आनंद कुमार के अनुसार एम्बुलेंस के पाइपलाइन में खराबी के कारण पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है.
छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर का हो रहा उपयोग
एमपी फंड से संचालित एम्बुलेन्स को जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर संचालित करने की जानकारी जब सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को दी गई. तब उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो जल्द ही जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर को चालू किया जाएगा. वहीं, जिले में एम्बुलेंस का संचालन करने वाली कार्य एजेंसी पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर और सम्मान फाउंडेशन के एम्बूलेंस कंट्रोलर आनंद कुमार ने जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइपलाइन में खराबी आने के कारण पोर्टेबुल छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग की बात कही है. आनंद कुमार के अनुसार एक भी एम्बुलेंस से जम्बो बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं निकाला गया है. जबकि न्यूज़ टुडे टीम के पास उपलब्ध तस्वीर में एम्बुलेस का जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर का चैम्बर खाली है.
एमपी फंड से 10 एम्बुलेंस होते हैं संचालित
सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है. ऐसे में पिछले कई दिनों से एमपी फंड से संचालित एम्बुलेंस के जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर का पाइपलाइन खराब पड़ा हुआ है. लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे में गंभीर मरीज के लिए स्वास्थ्य महकमा और एम्बुलेंस संचालक एजेंसी की लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है. बता दें कि जिले में एमपी फंड से 10 एम्बूलेंस सदर अस्पताल समेत विभिन्न सीएचसी और पीएचसी में संचालित हो रही है.