
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार.जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चंपारण सत्याग्रह के 104 वर्ष पर शुरू हुए चंपारण सत्याग्रह माह के अवसर पर गांधी संग्रहालय जाकर गांधी जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं गांधी संग्रहालय का मुआयना किया।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी ने इस जिला में आकर किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु सत्याग्रह शुरू किया। गांधी जी ने इसी चंपारण की धरती से सत्याग्रह की शुरूवात की। और इस हथियार को उन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रयोग किया। सत्य एवं अहिंसा के आधार पर यह सत्याग्रह सफल रहा सफल रहा, सरकार को किसानों की मांगों को मानना पड़ा एवं अंग्रेज सरकार को झुकना पड़ा।
उन्होंने गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का अपील जिला वासियों से किया। और इस कोरोना काल में उन्होंने गांधी जी के आदर्शों को प्रासंगिक माना। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी द्वारा सत्याग्रह, सेवा और अहिंसा का संदेश इसी धरती से पूरे देश में गया था।
कोरोना महामारी के इस दौर में गांधी जी के संदेशों को अपनाने की जिलाधिकारी ने अपील की ।