न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार को भी अरविंद केजरीवाल से सीखने की जरूरत है जो वक़्त रहते अपनी कमियों को स्वीकार्य करते हुए लॉकडाउन का फैसला किया। बिहार के अस्पताल में ना बेड है ना ऑक्सीजन अस्पताल ने बोर्ड टांग दिया है कि एडमिट नही किया जाएगा बेड नही है। 24 घण्टे में विधायक सहित 4 पुलिस अफसर मर चुके है।
कशिश न्यूज चैनल के संपादक संतोष सिंह कहते हैं कि नीतीश जी अब तो बस करिए पटना में हर 10 वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुंका है आपका डाटा आप को मुबारक प्रखंड मुख्यालय से लेकर राजधानी तक पूर्ण लॉक डाउन लगा दीजिए, गाँव में गेहूँ कटनी चल रहा है क़ाम का कमी नहीं है। और कितना लाश देखना चाहते हैं ।
लाकडाउन पर नीतीश के फैसले को BJP ने बताया ‘बेकार’, कहा-नाइट कर्फ्यू लगाने से कैसे रुकेगा कोरोना
भाजपा नेता ने नाइट कर्फ्यू के फैसले पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार के इस निर्णय को नाकाफी बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही निर्णय में सुधार नहीं किया गया तो बिहार में हालात महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से भी बुरे हो जाएंगे.
आज से सभी दुकानें, प्रतिष्ठान और मंडियां शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी, सरकारी-निजी दफ्तर 5 बजे बंद
बिहार में अब अब सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, फल एवं सब्जी की मंडी, मांस-मछली की दुकानें अब शाम छह बजे तक ही खुलेंगी। अभी तक इन्हें शाम सात बजे तक खोले जाने की इजाजत थी। हालांकि दुकानदार सुबह में जब भी चाहें दुकानें खोल सकते हैं। 15 मई तक के लिये नये नियम लागू किये गये हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए यह सख्ती लगाई गई है।
वहीं राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय अब पांच बजे तक ही खुलेंगे। पहले छह बजे तक खोलने की इजाजत थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहले ही तय कर दिया गया है कि एक दिन में 33 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय आ सकेंगे।