
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी- पटना/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार.जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार द्वारा वीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम की प्रगति एवं तैयारी की समीक्षा सभी जिलाधिकारियों से किया गया।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं की गई तैयारी से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
श्री शीर्षत बताया कि के जिले में कुल 913 एक्टिव केस है। जिसमें कोरोना से 249 ग्रामीण टोला एवं 119 शहरी वार्ड प्रभावित है। उन्होंने बताया कि टोटल आरटीपीएस टेस्ट 154096 किया गया जिसमें पॉजिटिव रिजल्ट 1045 आया है।
जिले में कुल 27 कोरेंटिन सेंटर बनाया गया है जो अनुमंडल स्तर पर है। मोतिहारी में 6 चकिया में 4 अरेराज में 4 रक्सौल में 4 सिकरहना 4 पकड़ीदयाल में 4 सेंटर है। कोविड केयर सेंटरों की संख्या 19 है। जिसमें कुल 57 बेड है । डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर आठ है जिसमें कुल 609 बेड है। कोरोना वैक्सीन की स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि इस जिला में फर्स्ट डोज 164097 लगा है जबकि सेकंड डोज 22342 लोगों को लगा दिया गया है।