
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
ढाका थाना में पदस्थापित दारोगा शंभू यादव के सरकारी पिस्तौल के साथ एक बर्थडे पार्टी में खींची गई वायरल तस्वीर पर एसपी नवीन चंद्र झा ने कार्रवाई की है. एसपी ने दारोगा शंभू यादव को निलंबित कर दिया है. साथ ही वायरल तस्वीर मामले के जांच का आदेश दिया है.
दारोगा शंभू यादव के वायरल तस्वीर आने के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने संज्ञान लिया और दारोगा शंभू यादव से स्पष्टीकरण की मांग एसपी ने की है. साथ ही शंभू यादव को निलंबित कर दिया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने इस मामले को गंभीर बताया है.
बता दें कि ढाका के एक व्यवसायी के यहां आयोजित बर्थडे पार्टी में दारोगा शंभू यादव सादी वर्दी में अपने सरकारी पिस्तौल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान दारोगा शंभू यादव के साथ फोटो सेशन हुआ. जो फोटो वायरल हो गया. वायरल फोटो में दारोगा शंभू यादव के साथ उसकी पिस्तौल को अपने हाथों में लेकर एक युवती की तस्वीर दिख रही है. साथ ही दारोगा के पिस्तौल के साथ एक युवक की तस्वीर भी सामने आई और दोनों तस्वीर वायरल हो गई है.