
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोरोना भगाने के लिए बिहार में भी हो चुनाव, पटना के चौक चौराहों पर पीड़ित जनता ने पोस्टर लगाया है। जरा मज़मून तो देखिए :-
“कोरोना भगाने के लिए बिहार में भी हो चुनाव – थके और हारे हुए मुख्यमंत्री से बिहार और कोरोना संभल नहीं रहा है। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में आईसीयू में भीर्ती हैं इसलिए कोरोना के साथ-साथ बेरोजगारी भगाने के लिए बिहार मे भी तुरंत चुनाव कराया जाने चाहिए। निवेदक बिहार की पीड़ित जनता”
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से स्थिति भयावह होती जा रही है। पटना जिले में तो सारे सरकारी अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं। जिले के अंदर अस्पतालों में 1092 बेड हैं, जिसमें 832 फुल हैं। इनमें सरकारी अस्पतालों के 359 में से सभी बेड भर गए हैं। निजी अस्पतालों में 733 बेड हैं, जिनमें 473 फुल हैं और अब मात्र 260 खाली हैं। पटना स्थित AIMS, PMCH और NMCH में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अतिरिक्त 10 आइसोलेशन सेंटर हैं, जिनकी क्षमता 775 है। इनमें अभी 55 लोग रह रहे हैं।
बिहार में मंगलवार को 93523 लोगों की हुई जांच तो 4157 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंगलवार को पटना में 1205 नए मामले आए। पटना के साथ भागलपुर, गया जहानाबाद और मुजफ्फरपुर सहित लगभग एक दर्जन जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को मात्र 80018 लोगों की जांच की गई थी इस कारण से मामले कम आए थे। CM नीतीश कुमार ने प्रदेश में हर दिन एक लाख लोगों की जांच का लक्ष्य दिया है।