![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210411_224306.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिले में रविवार को कोरोना के 40 संक्रमित मिले हैं। जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 8506 हो गया है। जिसमें 8252 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 217 बताई जा रही है। वहीं 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज के क्रम में मौत हो चुकी है। नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के 16, तुरकौलिया के पांच, हरसिद्धि के तीन, चकिया, चिरैया, कोटवा, पताही, बंजरिया व केसरिया के दो -दो तथा आदापुर, पहाड़पुर, कल्याणपुर व पीपराकोठी के एक-एक संक्रमित शामिल हैं।
जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 217 हो गई है। जिसमें नौ को आइसोलेशन सेंटर, 202 को होम आइसोलेट व छह को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है। रविवार को जिले में 4631 संदिग्धों की जांच की गई। वहीं अभीतक 1144546 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है।