न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पहाडपुर- मोतिहारी-पटना- बिहार/ नई दिल्ली :
भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के अवर सचिव टी.गऊ खनगिन ने वाद संख्या 13/187/2017-18 में बिहार के आला अधिकारियों को अगामी 22 अप्रैल को आयोजित सुनवाई में उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया है।
विदित हो कि परिवादी संजय कुमार सिंह द्वारा प्रेस की आजादी पर कुठाराघात कर पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत न्यायालय भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली में करके कार्रवाई कराने का अनुरोध किया गया था।
भारतीय प्रेस परिषद ने मामले को गंभीरता से लेते हुये श्री संजय कुमार सिंह पत्रकार, डीजीपी बिहार, मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना, गृह सचिव (पुलिस) बिहार सरकार पटना,डीएम मोतिहारी, एस.पी. मोतिहारी, थानाध्यक्ष पहाडपुर एवं श्रीमती सुचिता कुमारी महिलापर्यवेक्षिका कोटवा को अगामी 22 अप्रैल 2021 को न्यायालय भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली में आयोजित सुनवाई में उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किया है। उक्त नोटिस में लिखा गया है कि किसी भी अधिकारी/व्यक्ति को परिषद द्वारा यात्रा भत्ता देय नही है।