न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिले के बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के पचरूखा पश्चिमी पंचायत के मोखलिसपुर गाँव में मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन एवं अच्छे अंक हासिल करने वाले मोखलिसपुर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को युवा समाजसेवी चिकित्सक डॉ० गोपाल कुमार सिंह एवं समाजसेवी गोविन्द सिंह ने मेडल देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
समाजसेवी डॉ० गोपाल एवं श्री सिंह ने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यहाँ बता दे कि मोखलिसपुर निवासी देवलाल महतो के सुपुत्र धर्मेन्द्र कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 458 अंक हासिल कर एवं अपने परिवार एवं गाँव के साथ प्रखंड एवं जिला का नाम रौशन किया है। धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आगे चलकर वह साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। वही चुनमुन साह के सुपुत्र रजनीश कुमार ने 390, जयराम यादव के सुपुत्री गुड़िया कुमारी ने 397 एवं पुनीत साह की सुपुत्री अंजनी कुमारी ने 312 अंक हासिल कर अपने अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में धर्मेन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, गुड़िया कुमारी, अंजनी कुमारी आदी शामिल थे।
इस मौके पर देवलाल महतो, परमेश्वर महतो, दरोगा महतो, चुनमुन साह, संजीत कुमार, बबलू कुमार, चंदन साह, भुलावन मियां सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।