न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मुजफ्फरपुर/ बिहार :
मुजफ्फरपुर की बेटी खुशी कुमारी की तलाश हेतु द प्लुरल्स पार्टी की ओर से लक्ष्मी चौक से रोटरी चौक- डीएम आवास तक के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो, मुजफ्फरपुर के लक्ष्मी चौक निवासी राजन साह के 5 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी विगत 17 फरवरी 2021 से ही लापता है। जिसकी सूचना नजदीकी ब्रह्मपुरा थाना को देने के पश्चात भी अब तक उचित करवाई नही हुई हैं। उक्त मामले को लेकर परिजनों के द्वारा नगर के सिटी एसपी सहित अन्य कई अधिकारियों से भी मुलाकात की गई है। परंतु अब तक प्रशासन को किसी भी प्रकार के सफलता हासिल नहीं हुई हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा खुशी कुमारी के चाचा को फोन कर का दावा किया गया कि खुशी कुमारी उनके पास है। उक्त जानकारी प्रशासन को देने के बावजूद भी अब तक प्रशासन मौन बनी है।
महान इस संदर्भ में आज कैंडल मार्च करते हुए प्रशासन का ध्यान इस मामले पर आकर्षित करने की कोशिश की गई। द प्लुरल्स पार्टी की नेत्री एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ पल्लवी सिन्हा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मुजफ्फरपुर में पहली बार किसी बच्ची का अपहरण किया गया है इसके पूर्व भी नवरुणा मामले में प्रशासन पूरी तरीके से विफल रही है। परंतु इस तरीके की वारदात से अपराधियों का मन और मनोबल लगातार बढ़ रहा है।
वही पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार ललित ने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन को उचित कार्रवाई करते हुए खुशी को उनके परिजनों तक वापस लाना होगा। यदि प्रशासन इसमें विफल होती है तो आम जनों का प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा।
उक्त मामले में खुशी के पिता ने मीडिया से बताया कि वह लगातार अपनी बेटी के बरामदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं परंतु इसी प्रकार के सफलता उन्हें अब तक नहीं मिली है। इस वारदात को अब 2 महीने पूरे होने वाले हैं अब धीरे-धीरे मनोबल टूट रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि हम सब अब हार चुके हैं।
बरहाल कोविड-19 के नियम को देखते हुए उचित सोशल डिस्टेंस और मास्क के साथ इस कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च में जिलाध्यक्ष कुमार ललित, डॉ. पल्लवी सिन्हा, मीरा कुमोदी, दिलीप कुमार, श्रेय, लोकेश पुष्कर, निशांत, अनिकेत,आदित्य, अमरनाथ, डॉ विकास शर्मा, राहुल, प्रणव, दिलशादआदि उपस्थित रहें।