न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
अभी- अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि होली के दिन मधुबनी के बेनीपट्टी में हुए नरसंहार मामले में आज पहली बार सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात की. एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि इस मामले में लगातार बिहार के डीजीपी से उनकी बात हुई है. उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया है कि दोषी भले किसी भी जाति समुदाय का क्यों ना हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
महमदपुर हत्याकांड मामले में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, हुए निलंबित
महमदपुर हत्याकांड मामले में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह पर गिरी गाज, हुए निलंबित- इस बात की जानकारी मधुबनी के एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने दी है- हत्याकांड मामले में परिजनों ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये थे- जान गंवाने वाले पक्ष के एक सदस्य एससी/एसटी एक्ट में जेल में बंद है.
उक्त मामले में थानाध्यक्ष द्वारा पक्षपात कर जेल भेजने का लगाया गया था आरोप
जेल में बंद संजय सिंह के तीन सहोदर भाईयों की महमदपुर कांड में हुई है मौत. महेंद्र सिंह पर अनुशासनहीनता के आरोप में भी कई बार लग चूका था जुर्माना. अपने कार्यकाल के शुरूआती दिनों से ही विवादों में थे थानाध्यक्ष. महमदपुर हत्याकांड के बाद पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह पर पूर्व में सामने वाले पक्ष से 40 हज़ार रूपये घूस लेने का लगाया था आरोप.