न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत दरपा थाना के एक व्यवसाई से अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर मोटरसाइकिल और 2 लाख 10 हजार रूपया लूट लिए जाने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं शोध के सूचना संकलन के आधार पर अपराधियों की पहचान करते हुए छापामारी कर घटना में शामिल तीन अपराधी को लूट की 1 लाख 80 हजार रुपए एवं एक मोटरसाइकिल दो देसी कट्टा 5 गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी बिट्टू कुमार प्रिंस कुमार छोटू साह बताया जा रहा है।
एसपी श्री झा ने बताया कि छापामारी टीम में सागर कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पु०अ०नि० ज्वाला कुमार सिंह, पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाअध्यक्ष, पु०अ०नि० मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा, कुमार चिरंजीवी, मुन्ना कुमार, तकनीकी शाखा और दरपा थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।