
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में पोषण अभियान हेतु 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा में पोषण संदेशों का प्रचार- प्रसार ई रिक्शा के माध्यम से किया जाने के लिए उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया गया।
इन पोषण रथों द्वारा शहरों में घूमकर लोगों के बीच पोषण को लेकर जागरूकता फैलाया जाएगा, ताकि पोषण के प्रति लोग जागरूक हो। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला समन्वयक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।