
न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में एक बार फिर से बड़ी टूट हुई है. प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा के नेतृत्व में 41 रालोसपा नेताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विनय कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह की राजनीति उपेन्द्र कुशवाहा आजकल कर रहे हैं, हमलोग उससे संतुष्ट नहीं हैं.
विनय कुशवाहा, पूर्व प्रदेश महासचिव रालोसपा ने बताया कि ”अब उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार के साथ जा रहे हैं, उनकी डील हो चुकी है. 14 मार्च के बाद वो पार्टी का विलय जेडीयू पार्टी में कर रहे हैं. इसलिये हमने विरोध स्वरूप आज पार्टी से इस्तीफा दिया है. अभी 41 लोगों ने ही इस्तीफा दिया है, सभी जिलों से और लोग जल्द ही पार्टी छोड़ेंगे”
विनय कुशवाहा ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ हम लोगों को राजनीति सिखाई. आज वही नीतीश कुमार के साथ जा रहे हैं, इसका विरोध पूरे पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज के लोग अब उपेन्द्र कुशवाहा के साथ नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी निवेदन किया कि उपेन्द्र कुशवाहा जैसे नेताओं को अपने साथ नहीं लाये.