
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पताही में फायरिंग कर भाग रहे चार बदमाशों को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन, दो पिस्टल,एक कट्टा,सात गोली व चार खोखे के साथ दबोचा,जिसके पास 97 हजार नकदी व सफारी गाड़ी बरामद हुआ है.
एसपी के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी बदमाश को पकड़ा गया.इसको लेकर एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिये घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गये सभी बदमाश चकिया थाना क्षेत्र के है. जिसमे चकिया औझा टोला के गोविन्द कुमार, बड़ा चकिया के अविनाश कुमार, कुंअवा के आदित्य कुमार व अहिरौलिया के सोनू आलम शामिल है.