न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पहाड़पुर- मोतिहारी/ बिहार :
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत पहाड़पुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी सरेयां पंचायत में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान पंचायत में वृक्षारोपण करने के पश्चात मनरेगा के तहत बने हवाई जहाज, रेल, बस के मॉडल के आकर्षक बकरी पालन शेड का उद्धघाटन किया.
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा. वही पंचायत के लिए पंचायत सरकार भवन एवं सामुदायिक भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने कहा नारी का सम्मान एवं साथ लेकर चलने से विकास कार्यो को गति मिलेगी. बालिका हर क्षेत्रों में सफलता को प्राप्त कर रही है. जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी.