
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने धनौती नदी में चैलाहा त्रिभुवान पुल के पास पानी का रिजरर्वॉयर बनाने के लिए निरीक्षण किया. धनौती नदी के गाद को निकालने का काम शुरू करने का निर्देश जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अभियंता को दिया.
मोतिहारी से चैलाहा त्रिमुहान पुल तक धनौती नदी के जीर्णोद्धार का डीपीआर तैयार करने का निर्देश सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया साथ ही खनुआ नाला का भी डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया.
बगही में चेक डैम निर्माण कराने का निर्देश सिंचाई विभाग के अभियंता को दिया। जिससे पानी का ठहराव सिंचाई के लिए हो सके और किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और सिकरहना नदी से आने वाले बाढ़ के पानी को रिजरवाँयर में संग्रहित कर खेती के लिए रिजर्व रखा जा सके।
तुरकौलिया, बंजरिया इलाके को सिकरहना नदी के बाढ़ के पानी से सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के कदम को दूरगामी परिणाम को सोचते हुए कराया जा सकता है। जिससे कम से कम फसल की क्षति होगी.