Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चंपारण के लाल ने फिर बढ़ाया बिहार का मान, राकेश पांडेय को मिला ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान, सम्मान को चम्पारणवासियों को किया समर्पित, बधाइयों का लगा तांता

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

गांधी की कर्मभूमि चंपारण में प्रतिभाओं एवम मेहनतकश व्यक्तियों की कभी कमी नहीं रही । अपने मेहनत और हुनर के दम पर चम्पारण के साथ साथ बिहार व हिंदुस्तान का नाम देश ही नही विदेशों में भी लहराते हुए फतह हासिल किया है। फिलहाल जिनकी वजह से चम्पारण एकबार फिर गर्वान्वित हुआ है वो पूर्वी चंपारण के सरोत्तर गांव के निवासी अवकाश प्राप्त अभियंता श्रीकांत पांडेय के पुत्र राकेश पांडेय हैं जो अपने मेहनत और हुनर के दम पर दुनिया के नौ देशों में अपने सफल व्यावसायिक दृष्टिकोण से चंपारण और बिहार ही नही बल्कि हिंदुस्तान का झंडा बुलंद करने में अहम भूमिका निभाई है।

राकेश पांडेय ब्रावो फार्मा के चेयरमैन है, दुनिया के नौ देशों में ब्रावो फार्मा कैंसर, एचआईवी पर रिसर्च और दवा का तैयार करती है। राकेश पांडेय ने कई बड़े अवार्ड अपने नाम किया है,पिछले महीने ही श्री पांडेय को “अटल सम्मान 2020 ” से पटना में सम्मानित किया गया था,और अब राकेश पांडेय व उनकी कंपनी ब्रावो फार्मा को एशिया वन मैगजीन ने एशिया और जीसीसी के ग्रेटेस्ट ब्रांड एंड लीडर्स 2020 में शामिल किया है। ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय का नाम ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर में शामिल है जिसमे मुकेश अंबानी, समीर मोदी, हरीश कोहली, मनीष साह, चंद्रशेखर वी, हिमांशु जैन, विक्रम राणा, पद्दम सिंह, रंजन महतानी, डॉ के. पांडेय, हितेश देसाई, बालकृष्ण, स्टोन सप्पफिरे, डॉ. जी एस मथारू, इंदु जैन, अदर पूनावाला, उदय कोटक जैसे बड़े व्यवसायी व महान हस्तियां शामिल हैं।

श्री पांडेय को यह सम्मान उन्हें ऊर्जावान व्यवसायी, तेजी से बढ़ती व्यावसायिक वृद्धि, बेहतर व्यवसाय करने की पहल, परोपकारी प्रयास, सामाजिक कार्य के के लिए दिया गया है।

आपको बता दें कि ये सम्मान एशिया वन मैगजीन के द्वारा ग्रेटेस्ट ब्रांड व लीडर्स को दिया जाता है, इसका चयन यूनाइडेट रिसर्च सर्विस इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है।

श्री पांडेय ने दुबई से दूरभाष पर “ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर” जैसे सम्मानित सम्मान मिलने पर सम्पूर्ण चम्पारणवासियों को समर्पित करते हुए कहा है कि यह सम्मान हमारे चम्परानवासियों का है क्योंकि चम्पारण में ही मेरी आत्मा बसती है। ज्ञात हो कि श्री पांडेय मूल रूप से बिहारी है, वे फिलहाल लंदन में ही अपने परिवार के साथ रहते है।

इधर खबर मिलते ही चम्पारण में श्री पांडेय को बधाइयों का तांता लग गया है जिसमे शैलेन्द्र मिश्र बाबा, मनोज पासवान, राजेश रंजन, विनय कुमार, आयुष रंजन, विवेक सिंह, पिंटू सिंह, चुलबुल पांडेय, धीरज सर्राफ, वीरेंद्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल, सनी बाजपेयी, नितेश सिंह, हिमांशु सिंह, जितेंद्र ठाकुर, रमेश सहनी, गौतम सरकार, राजा सिंह, अरविंद मिश्रा, विक्की गिरी, अभिषेक पांडेय, भानु प्रकाश, रेहान, वरुण पटेल, मनीष कुमार, अनूप कुमार, सोनू तिवारी प्रकाश मिश्रा, मोहित मणि, राजा यादव इत्यादि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top