
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
युवाओं के सबसे बड़े संगठन एन.सी.सी.द्वारा इस सप्ताह पूरे देश में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने के क्रम में आज 25बिहार बटालियन एन.सी.सी.द्वारा एक शानदार स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।विभिन्न स्कूल,कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस रैली में अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।
एन.सी.सी.के राजा बाज़ार स्थित कार्यालय से रैली को एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने झंडी दिखा कर रवाना किया।इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांधीजी ने स्वराज्य के साथ साथ स्वच्छता का भी सपना देखा था और चंपारण से ही पूरी दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया था।हमें सामूहिक प्रयत्नों के द्वारा गांधीजी के सपनों को साकार करना है।
यह रैली राजाबाजार, बलुआ गोलंबर, कचहरी चौक होती हुई गांधी मैदान का चक्कर लगा कर समाप्त हो गई। इस रैली में एम. एस.कॉलेज, एल.एन. डी.कॉलेज, एस.एन. एस.कॉलेज, श्री कृष्ण महिला कॉलेज, मंगल सेमिनरी, जिला स्कूल और एम.जे.के.गर्ल्स इंटर कॉलेज के कैडेटों ने भागीदारी की।
सम्पूर्ण रैली का कुशल नेतृत्व सूबेदार हीरा बहादुर गुरुंग ने किया। इस अवसर पर सूबेदार हीरा बहादुर गुरुंग, बटालियन हवलदार मेजर सी.बी.आले, हवलदार वीर बहादुर गुरुंग, हवलदार जस बहादुर, सीनियर अंदर अफसर सर्वेश कुमार और अन्दर अफसर प्रीति शामिल रहीं। यह जानकारी कैप्टन अरुण कुमार ने दी है।