न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : ढाका- मोतिहारी/ बिहार :
रेलवे मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार पोस्ट कमांडर रेलवे सुरक्षा बल अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में ढाका बैरगनिया रोड पर अवस्थित इको टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान पर स्थानीय थाना ढाका के सहयोग से छापामारी किया गया। जिसमें अवैध रूप से पर्सनल आईडी पर बनाए गए कूल 19 तत्काल ई टिकट बरामद किया गया तथा पर्सनल आईडी भी बरामद किया गया। बरामद टिकटों का मूल्य ₹40483 है।
इस मामले में दुकान संचालक मोहम्मद जमाल अशरफ ग्राम बहलोलपुर थाना ढाका पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक कार्रवाई हेतु रेल न्यायालय बेतिया भेज दिया गया। छापेमारी में उप निरीक्षक मो तनवीर अख्तर साथ आरक्षी संजीव कुमार अंकेश गुंजन ऋषि राज कुमार तथा राजेश कुमार शामिल रहे।