न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि विधान सभा सत्र शुरू होने से पहले हीं कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज विधान सभा सत्र का पहला दिन है. इस बीच कांग्रेसी विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इन लोगों की मांग है कि गुलनाज को जल्द से जल्द इंसाफ मिलनी चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई सरकार के गठन के बाद अब 17वीं बिहार विधानसभा का सत्र सोमवार से आगाज हो रहा है. यह सत्र 27 नवंबर तक चलेगा. नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत के लिए विधानसभा को तैयार किया गया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सत्र का आयोजन सेंट्रल हाल में किया जाएगा. कोविड-19 के संक्रमण के बीच आयोजित होने वाले इस 5 दिवसीय सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नया प्रावधान देखने को मिलेगा. वहीं, इस बार 105 सदस्य पहली बार विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे.
पांच दिनों के इस सत्र के दौरान तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष के पूरे तौर पर हमलावर रहने के आसार हैं. विपक्षी दलों ने लॉ एंड ऑर्डर से लेकर स्वास्थ्य और रोजी-रोजगार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन के बाहर से लेकर अंदर तक सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. 17वीं विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र का पहला दो दिन सदस्यों के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण होगा, जबकि शेष तीन दिन विधायी कार्यों को लेकर बेहद अहम हैं.
43 प्रतिशत नये तो 40 प्रतिशत दोबारा चुने गए
बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 43.2 प्रतिशत यानी 105 ऐसे सदस्य आए हैं जो पहली बार विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे. पिछली विधानसभा के सदस्य रहे 98 यानी 40.3 फीसद सदस्य इस विधानसभा में दोबारा जीतकर आए हैं. वहीं, अंतराल (ब्रेक) के बाद जीतकर फिर विधानसभा पहुंचे 40 (16.46 प्रतिशत) सदस्य भी सदस्यता लेंगे.
सबसे पहले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद लेंगे शपथ
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, फिर रेणु देवी शपथ लेंगे. इसके बाद मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शीला कुमारी, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, रामसूरत राय क्रमश: शपथ लेंगे. इसके बाद से सदस्यों की बारी आएगी. प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे, जबकि उनके नाम विधानसभा के सचिव पुकारेंगे. विधानसभा क्षेत्र 1 वाल्मीकिनगर से संख्यावार सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी.
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, पूरे परिसर में CCTV कैमरा
सत्र को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था मुकंबल हो इसको लेकर पटना के प्रभारी SSP डी अमरकेश ने सदन के मुख्य द्वार से लेकर सदन के पूरे परिसर में 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही विधानसभा के पूरे परिसर पर CCTV कैमरों से नजर रखी जाएगी.