न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार विधानसभा निर्वाचन-2020 के तहत पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिला अंतर्गत द्वितीय चरण के 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग एवं संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनआईसी वीसी रूम में डीआईओ एवं एडीआईओ के द्वारा रेंडमाइज कर किया गया।
केंद्रीय कर्मियों राज्य कर्मियों को कर्मियों को रेंडमाइज किया गया। इस संबंध में द्वितीय चरण के 6 विधानसभा क्षेत्रों में जनरल मतदान दल एवं महिला मतदान दल तथा गश्ती दंडाधिकारी दल का गठन किया गया है। उक्त रेंडमाइजेशन में उप विकास आयुक्त, कोषांग के नोडल पदाधिकारी, आईटी मैनजर सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
