
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी बिहार सरकार के कला संस्कृति खेल एवं युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने आज बड़े ही सादगी के साथ अपना नामांकन भरा। नामांकन पत्र भरने के बाद नगर भवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मै विकास कार्य को लेकर आज फिर से आपके बीच में आया हूं। नरेंद्र मोदी भाई जी के नेतृत्व में दिनोंदिन देश आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के नेता सुशील मोदी जी हर पल प० दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेई, जयप्रकाश नारायण आदि के सपनों का बिहार और देश बनाने में जुटे हुए हैं। मैं पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हीं समझता हूं। अभी भी कोशिश करता हूं कि सभी का विकास हो। समस्याएं काफी है विकास कार्य के दरमियान बहुत से कार्य अभी छूटे हुए हैं, उसे पूरा करना है और भाजपा इसके लिए प्रतिबद्ध है। सभी का साथ सभी का विकास हमारा मुख्य नारा है। नामांकन सभा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
विधान पार्षद बबलू गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, डा० लालबाबू समेत काफी संख्या में स्थानीय नेता नामांकन सभा में उपस्थित रहे। महिलाओं की संख्या भी काफी थी और सभी ने एक स्वर से कहा कि एक बार फिर प्रमोद कुमार।
