
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कलेक्ट्रेट स्थित अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ट के मुख्य द्वार पर चलो मतदान की ओर कार्यक्रम के तहत 11-सुगौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, सदर प्रियरंजन राजू ने मास्क पहनने एवं दो गज की सामाजिक दूरी जरूरी का संदेश सभी मतदाताओं को दिया।
उक्त अवसर पर आगामी 13 अक्टूबर से होने वाले नाॅमिनेशन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी लोगों सहित संभावित प्रत्याशियों को मास्क उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अत्यावश्यक रूप से पालन करना होगा।
मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर, तौकीर किब्रिया, अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर अजीत कुमार एवं सुश्री रश्मि कुमारी गुप्ता, अनुमंडल प्रधान सहायक सैयद मो0 साकिर हुसैन, रामदेव उराँव, सोनालाल प्रसाद, श्री तैयब रजा, श्री उपेन्द्र कुमार सिंह, श्री परमानंद बैठा, गोकर्ण राम, आई0टी0 सहायक प्रफुल्ल कुमार, डाटा इंट्री आपरेटर राजीव रंजन कुमार, कार्यपालक सहायक मासूम रजा सहित अन्य सभी अनुमंडल कर्मी मौजूद थे।