
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीनचंद्र झा, पश्चिम चम्पारण के डीएम कुन्दन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, बगहा एसपी अनिल कुमार ने भारत-नेपाप सीमा के रक्सौल स्थित गम्हरिया चौक पर जागरूकता रथ को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद गुब्बारे छोड़े और पैदल मार्च कर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान लोकतंत्र के लिए वोट हम अवश्य देगे का नारा लगाया गया।
गम्हरिया चौक पर एसडीएम सुश्री आरती और एसडीपीओ सागर कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे विभिन्न स्लोगन लिखे प्लेकार्ड के साथ कतारबद्ध खड़ी आंगनबाड़ी सेविकाओ के माध्यम से लोगों को ग्लब्स लगाकर सोशल डीस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर मतदान हर हाल मेंं करने का आहवान किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्वी चम्पारण की डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने किया।
इसके पूर्व गम्हरिया चौक पर सुबह 8 बजे से डीएम व एसपी के इंतज़ार में खड़े एसडीएम सुश्री आरती और एसडीपीओ सागर कुमार और आंगनबाड़ी सेविका तथा सीडीपीओ रीमा कुमारी ने दोनों जिला के एसपी डीएम के आते ही उनका भब्य स्वागत किया। इस अवसर पर डीसीएलआर रामदुलार राम, अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नप के इओ गौतम आनंद, सीओ बिजय कुमार और बीडीओ संदीप सौरभ उपस्थित थे।