
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चनपटिया- बेतिया/ बिहार :
पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज-बेतिया वाया चनपटिया मार्ग में बूढ़ी गण्डक (सिकरहना) नदी में आई उफ़ान से मुख्य सड़क पर 3 से 4 फ़ीट पानी बह रहा है। जिससे सिकरहना नदी से सटे सतवरिया- बसन्तपुर लचका के पास बसन्तपुर-सतवरिया चौक से आगे यातायात बाधित है। वहां एक युवक साइकिल लेकर मुख्य पथ को पार करने के प्रयास में पानी के तेज बहाव में बह गया। वहां उपस्थित लोगों ने शोर मचाया। लेकिन, किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया।
उपस्थित लोगों ने बताया पानी की धार इतनी तेज थी कि किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नही जुटाई। हालाकि बाद में तीन चार युवकों ने हिम्मत दिखाया, लेकिन डूबे युवक का कुछ अतापता नही चला। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पदाधिकारी नही पहे। कुछ लोग जान हथेली में लेकर मुख्य मार्ग से चनपटिया जा रहे है।
चनपटिया प्रखंड के तीन से चार पंचायत में बाढ़ की पानी घुस रहा है। लोगो के घरों में पानी घुसने की सूचना है, जैतीया पँचायत में तुलाराम घाट के पास सिकरहना नदी (बूढ़ी गण्डक) और करताहा नदी कहर बरपाने वाली है। वहाँ के लोगो का आरोप है कि प्रशासन के तरफ किसी की सुधि नही ली जा रही है। इस संबंध में चनपटिया अंचलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन रिसीव नही हो सका।