![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200919_182024.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
झारखंड चुनाव में महागठबंधन से शिकस्त खा चुके पूर्व सीएम रघुवर दास बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के कार्यक्रम जनसंवाद यात्रा अभियान के क्रम में मोतिहारी पहुंचे और फिर बिहार में एऩडीए की जीत को बताया।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को आधुनिक युग का गांधी बताते हुए कहा कि इस बार बिहार में परिवारवाद बनाम लोकतंत्र, कुशासन बनाम सुशासन एवं विकास की राजनीति बिहार में होगी। मोदी जी ने हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई सफर कराने की उड़ान योजना तैयार कर उस पर काम शुरू कर दिया है। ताकि उत्तर बिहार के लोग पूरे देश-दुनिया का यहीं से सफर तय कर सकें। बिहार के विकास की चर्चा हर जगह हो रही है। बिहार की पहचान विकास से हो रही है।
यहां बीते छह साल में जो विकास हुए वैसा किसी सरकार में नहीं हुआ। हर घर बिजली, गांव-गांव में सड़क, नाला, नल से जल, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, उज्जवला गैस योजना, जनधन योजना में हर गरीब का खाता, किसान सम्मान योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने की अंत्योदय योजना जैसी कई योजनाओं से विकसित राष्ट्र निर्माण की पहल पीएम मोदी जी ने की है।
उन्होंने बताया कि पीएम श्री मोदी का मानना है कि बिहार को विकसित किए बगैर देश का विकास संभव नहीं है। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, एमएलसी बब्लू गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री डाॅ. लालबाबू प्रसाद, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद मौजूद थें।