
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय कमिटि के निर्णय और आह्वान पर कर्मचारी महासंघ गोपगुट के सदस्यों ने स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक पर सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी पद समाप्त करने एवं कोई नियुक्ति नहीं करने के आदेश का विरोध करते हुए आदेश पत्र की प्रतियों को जलाया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गोपगुट महासंघ के जिला अध्यक्ष भाग्यनारायण चौधरी ने करते हुए सरकार के श्रम विरोधी नीतियों तथा बेरोजगारों को रोजगार समाप्त करने की नीति की तीव्र भर्त्सना की ।
उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारों पर हमला हम नहीं सहेंगे। उन्होंने मांग किया कि सरकार अपने 4 लेबर कोड वापस ले, 44 श्रम अधिकारों को लागू करे, पुराने पेंशन योजना को लागू करे, नई पेंशन योजना खत्म करो, 50वर्ष से अधिक उम्र के सेवकों को जबरिया रिटायरमेंट देना बन्द करे, अनुबंध संविदा मानदेय समाप्त करो, सभी अनुबंध मानदेय संविदा की सेवानियमित करे, सभी मौसमी, दैनिक, प्रोत्साहन राशि पर कार्यरत की सेवा नियमित करे। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जो सरकार मांग न माने वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है।
इस विरोध प्रदर्शन के पूर्व आक्रोशित कर्मचारियों का जत्था प्रदर्महासंघ गोप गुट कार्यालय से सरदार पटेल चौक आया जहां सभा की गई। सभा को विष्णु देव प्रसाद यादव, भाग्य नारायण चौधरी, भैरव दयाल सिंह, भूपेंद्र कुमार लाल, भरत राम, अच्च्युतानंद पटेल, विकास पासवान वीर बहादुर सिंह,आश महमद, मालिक, संजीव कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया।
