न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : केसरिया- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया राजद विधायक डाॅ. राजेश कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। विधायक ने योजना का ज्यों ही शिलान्यास किया तो पीछे से आक्रोशित लोग शिलान्यस पट्ट को तोड़ दिया। साथ ही विधायक के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि जो केसरधाम के महादेव का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधि को हम कभी माफ नहीं करेंगे और अपने क्षेत्र में टपने नहीं देंगे।
बता दें कि शूक्रवार को पूर्व सांसद प्रभावती गुप्ता के मकान से पूरानी बाजार होते हुए बथना तक जाने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास कर विधायक डाॅ. राजेश कुमार ज्योंही प्रस्थान किए आक्रोशित युवाओं के जत्थे सहित भोले बाबा के भक्तो ने आकर विधायक के द्वारा किये गये शिलान्यास का शिलापट तोड़फोड़ दिया। साथ ही विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगाए।
युवाओं का कहना है कि केसरिया विधायक को केसरिया में हम पैर नहीं रखने देंगे। हमलोग भोले बाबा के भक्त है।और भोले बाबा को कोई अप शब्द बोलें तो हम युवा बर्दाश्त नही करेंगे। हमलोग इस विधायक को आगामी विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे। मौके पर केसरिया के युवा वर्ग व शिव भक्त शामिल थे।
इस संदर्भ मे विधायक डा. राजेश कुमार ने बताया कि चुनावी माहौल को कुछ उपद्रवियों के द्वारा बिगाड़ने की साजीश की जा रही है। जानकारों के अनुसार विधायक ने दौरे के क्रम में किसी सवाल को केसरिया के भोलेनाथ पर अपशब्द से टिप्पणी कर दी थी, जिसका वीडियो खुब वायरल हुआ था। जिसके परिणाम स्वरूप आज विरोध में यह घटना हुई।